किशोर कुमार के गाने ‘झूठा है तेरा वायदा, वायदा तेरा वायदा’ को आज कैप्टन ने सार्थक कर दिया: सांपला
कहा, चुनावी घोषणा पत्र के 225 वायदों को पूरा करने का कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा सरासर झूठ है
चंडीगढ़: चुनावी वायदों की झड़ी लगा, पंजाब की जनता को बहला-फुसलाकर मुख्यमंत्री बने कैप्टन अमरिंदर सिंह आज भी सत्ता के तीन साल पूरे होने पर वायदे ही कर रहे हैं। वायदा करते हैं बरगाड़ी के दोषियों को सजा दिलवाऊंगा, वायदा करते हैं हर तरह के माफिया को खत्म कर करूंगा, वायदा करते हैं कई लाख नौकरियां दूंगा। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का।
मुझे आज 1970 की फिल्म ‘दुश्मन’ में किशोर कुमार द्वारा गाया गीत याद आता है .. झूठा है तेरा वायदा, वायदा तेरा वायदा, वादे पे तेरे मारा गया बंदा मैं सीधा-साधा।
पंजाब के संदर्भ में इस गाने को देखे तो पंजाब की भोली-भाली जनता भी कैप्टन के झूठे चुनावी वायदों से बुरी तरह मारी गई है।
चुनावी घोषणा पत्र के 225 वायदों को पूरा करने का कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा सरासर झूठ है, सच्चाई से परे है। मेरा कैप्टन साहब को चैलेंज है कि वह 225 छोड़ों 25 वो चुनावी वायदे बताएं जो उन्होंने पूरे किए हैं।
सांपला ने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह झूठ बोलते हुए इतना भी ध्यान नहीं रहा कि मेडीकल कालेज खोलने की या फिर हेल्थ एंड वैलनेस क्लीनिक खोलने की केंद्रीय सरकार की योजनाओं को अपनी कामयाबी बता रहे हैं।