सेठ बिमल प्रसाद जैन की 94 वीं जयंती पर किया याद

रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्त एकत्रित।

सेठ बिमल प्रसाद जैन की 94 वीं जयंती पर किया याद

रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड के संस्थापक सेठ बिमल प्रसाद जैन की 94 वीं जयंती पर समाजसेवी राजेश जैन उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। दिल्ली रोड स्थित बी.पी.जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रांगण में  महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद,  महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद,  महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी,  महामंडलेश्वर स्वामी राघवेन्द्र भारती, ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहन रक्षा के सानिध्य में एलपीएस  बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, समाज सेवी विजय जैन, समाज सेवी राज शर्मा व सुधीर जैन सहित परिजनों ने स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए व दीपक जलाए।

इस अवसर पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर आदिनाथ भगवान की स्तृति की गई व नमोकार महामंत्र का जाप किया गया।
बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर व रक्तदान शिविर आयोजित किए गए और भंडारे लगाए गए।

समाजसेवी राजेश जैन ने बताया कि उनके पिता ने वर्षों पहले एलपीएस बोसॉर्ड कंपनी नामक एक पेड़ लगाया था, जो आज वट वृक्ष बन गया है। उनका सपना था कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए और बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहे, इस लिए उन्होंने बच्चों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी बनाई है।इस दौरान उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर जांच के लिए चलाई गई फ्री बस सेवा की जानकारी भी दी।

समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने कहा कि सेठ बिमल प्रसाद की सोच समाज के अंतिम व्यक्ति को ऊंचा उठाने की थी। महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद ने कहा कि आज पर्यावरण को लेकर पूरा विश्व चिंतित है, लेकिन राजेश जैन पौधारोपण अभियान चलाकर हर साल हजारों पेड़ लगा रहे हैं। वहीं, हरिओम सेवा दल द्वारा सिविल रोड पर स्थित महावीर लाईब्रेरी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 61 लोगों ने रक्तदान किया।

इस दौरान रीटा जैन, दीपा जैन, संध्या जैन, समृद्धि जैन, उमा शर्मा, सिद्धार्थ जैन, अमित जैन, कर्ण राज शर्मा, कोमल शर्मा, याशिका जैन, चारू जैन, लवनया जैन, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल आदि मौजूद रहे।