सात दिवसीय भागवत कथा शुरू, मंगल कलश यात्रा निकाली
रोहतक, गिरीश सैनी। इस्कान प्रचार समिति रोहतक द्वारा पुरानी आईटीआई मैदान स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा सामुयिक केंद्र में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली। मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के बाद निकाली गई कलश यात्रा में 456 महिलाओं ने भाग लिया। यह कथा 21 अगस्त तक चलेगी।
बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने महामंडलेश्वर कपिल पुरी व बाबा कर्णपुरी के सानिध्य में कलश यात्रा को धर्म की झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। कलश यात्रा में बैंड व ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि से निकले धर्म गीतों ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा मार्ग में जगह जगह पर प्रसाद वितरित किया गया।
बाबा कर्णपुरी डेरे से शुरू होकर कलश यात्रा सरकुलर रोड, लेबर चौक, डीएलएफ कॉलोनी, आर्य नगर चौक से होते हुए पुरानी आईटीआई मैदान स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा सामुयिक केंद्र में पहुंची। पंडाल में महिलाओं द्वारा सजे हुए कलशों की स्थापना की गई । मंच संचालन विजय गुप्ता ने किया।
इस मौके पर सुभाष गुप्ता, जय भगवान ऐरन, नरेश शर्मा, प्रेम चन्द गर्ग, पवन तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, वरुण शर्मा, उमा गोयल, आशा गर्ग सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कथा वाचक गोपाल दास ने अपनी कथा का सार बताकर सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। संस्था के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को बैज, मोती की माला, पटका, पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।