बीपीएस कन्या गुरुकुल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एन.एस.एस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्या सुमिता सिंह ने शिरकत की। उन्होंने मोबाइल एक वरदान या अभिशाप विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए स्वयंसेविकाओं को मोबाइल के सकारात्मक प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि ने शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल आने वाली स्वयंसेविकाओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने एन.एस.एस. के संदेश -स्वयं से पहले आप के भाव को जीवन में स्थाई रूप से अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं ने गीत, कविताएं, नृत्य व नुक्कड़ नाटक आदि द्वारा नागरिकों को मतदान व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। साथ ही नशे के विरूद्ध भी जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी बबली, नीलम व शालिनी मौजूद रहे।