सांपला में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

सांपला में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। समापन सत्र में एमडीयू के पूर्व छात्रों व एनएसएस स्वयंसेवकों आशीष, जतिन, हिमांशु और अंशु ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इन सभी ने एनएसएस के कारण उनके जीवन में आए बदलावों को साझा किया। उन्होंने स्वयंसेवकों के एनएसएस को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतिभागी स्वयंसेवकों रोहित, काजल व रूपांश ने इस सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट पेश की। काजल व वर्धन को शिविर का बेस्ट कैंपर घोषित किया गया। शिविर प्रभारी डॉ दीपक लठवाल ने रक्तदान करने वाले सभी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट भेंट किए।