सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर संपन्न
स्वयं सेविकाओं को दी आत्म सुरक्षा व साइबर क्राइम से बचने की जानकारी।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर संपन्न हो गया।
समापन सत्र में महिला थाना खानपुर कलां की सहायक उप-निरीक्षक पूजा व कांस्टेबल मनजीत ने बतौर वक्ता स्वयंसेविकाओं को आत्म सुरक्षा और साइबर क्राइम के विषय में बताया। उन्होंने छात्राओं को जागरूक रह कर साइबर ठगों से बचने की जानकारी दी।
प्राचार्या सुमिता सिंह ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान बताया कि स्वयंसेविकाओं ने योग व व्यायाम का अभ्यास किया और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों कविता, भजन व लोकगीत आदि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वयंसेविकाओं ने शिविर के अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम संचालन नीलम व संजय रानी ने किया।