सात दिवसीय शोध प्रविधि कार्यशाला संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट एंड कामर्स द्वारा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकनोमिक चेंज के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय शोध प्रविधि कार्यशाला संपन्न हो गई।
समापन सत्र में वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. राजपाल सिंह, चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. संदीप मलिक, उप निदेशक डा. राजेश कुमार, आईएचटीएम के निदेशक प्रो. आशीष दहिया, इमसॉर की प्रो. नीलम जैन ने एक सप्ताह की कार्यशाला पर अपने विचार साझा किए। प्रतिभागी शोधार्थियों ने कार्यशाला बारे फीडबैक दी। इमसॉर प्राध्यापिका डा. प्रियंका यादव ने मंच संचालन किया। प्रतिभागी शोधार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।