सात दिवसीय- स्किल्स एंड एम्लॉयबिलिटी एनहांसिंग कार्यशाला संपन्न

सात दिवसीय- स्किल्स एंड एम्लॉयबिलिटी एनहांसिंग कार्यशाला संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इमसॉर तथा सीसीपीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय- स्किल्स एंड एम्लॉयबिलिटी एनहांसिंग कार्यशाला संपन्न हो गई।


सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस कार्यशाला में इमसॉर के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को कौशल विकास और रोजगार कौशल बारे व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा कार्यशाला में विद्यार्थियों के प्रेजेंटेशन स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, इंटरव्यू स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज समेत अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष फोकस किया गया। कार्यशाला में महेन्द्रा प्राइड फाउंडेशन के ट्रेनर रविन्द्र सिंह, संदीप सुनेजा व दीपाली गंभीर ने कौशल विकास और रोजगार कौशल बारे विस्तार से बताया। विद्यार्थी तरूण, भूपेन्द्र व याशित ने कार्यशाला बारे फीडबैक प्रस्तुत की। इस दौरान डा. सीमा सिंह व डा. जितेन्द्र राठी ने कार्यशाला ट्रेनर्स को सम्मानित किया।