एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों द्वारा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ कॉलेज द्वारा गोद लिए हुए गांव बहु अकबरपुर में बाबा जीवन दास अखाड़े में किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी व डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वंत ने शिरकत की। मुख्य वक्ता के रूप में एनएसएस राष्ट्रपति अवार्डी डॉ हीरा सिंह यादव उपस्थित रहे।
इस सात दिवसीय शिविर में 100 स्वयंसेवकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वर्ष की थीम आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, इको ब्रिक कैंपेन, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, नशा मुक्त भारत, स्टार्टअप का महत्व आदि विषयों पर व्याख्यान, सामूहिक चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पौधारोपण, खेलकूद गतिविधियां व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, समूह चर्चाएं, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। स्वयंसेवक घर-घर जाकर 500 से अधिक औषधीय व फलदार पौधे लगाएंगे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा व अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।