एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स पर सात दिवसीय कार्यशाला संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नंदी फाउंडेशन) के संयुक्त तत्वावधान में गणित विभाग में एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीन ऑफ फिजिकल साइंसेज प्रो. एस.सी.मलिक रहे। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने समापन सत्र की अध्यक्षता की। प्रारंभ में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत भाषण दिया।
मुख्यातिथि प्रो. एस.सी.मलिक ने कहा कि बेहतर करियर निर्माण के लिए विद्यार्थी सॉफ्ट स्किल्स, लाइफ स्किल्स व टेक्निकल स्किल्स में महारत हासिल करें। उन्होंने कहा कि जीवन में कौशल ही सफलता की राह प्रशस्त करेगा। सीसीपीसी निदेशिका प्रो दिव्या मल्हान ने कार्यशाला को सफल बनाने के लिए गणित विभाग और कार्यशाला विशेषज्ञों की सराहना की। प्रो. जे. एस. सिक्का ने आभार प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला का समन्वयन सीसीपीसी की उपनिदेशिका डॉ मीनाक्षी हुड्डा ने किया।