रोजगार कौशल पर सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

रोजगार कौशल पर सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के बायोकैमिस्ट्री तथा फोरेंसिक साइंसेज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीसीपीसी के सहयोग से सोमवार को- इम्प्लॉयबिलटी एन्हांसमेंट स्किल्स विषयक सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई। 

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि महेन्द्र प्राइड क्लासरुम तथा नंदी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस सात दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों के रोजगार कौशल पर विशेष फोकस किया जाएगा। खासतौर पर विद्यार्थियों के संचार कौशल, साक्षात्कार कौशल, तकनीकी कौशल पर यह कार्यशाला केन्द्रित रहेगी। डा. रविन्द्र सिंह बतौर रिसोर्स पर्सन इस कार्यशाला में विद्यार्थियों के कौशल विकास पर फोकस करेंगे। इस दौरान डा. रीतू पसरिजा, डा. नीलकमल, डा. राजविंदर, डा. सपना सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।