इमसॉर में स्किल्स एंड एम्प्लॉयबिलिटी विषयक सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

इमसॉर में स्किल्स एंड एम्प्लॉयबिलिटी विषयक सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में तथा महेन्द्र प्राइड क्लासेज के सहयोग से- स्किल्स एंड एम्प्लॉयबिलिटी विषयक सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एंड कॉमर्स के डीन प्रो. ऋषि चौधरी ने इस कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में बतौर की-नोट स्पीकर संबोधित करते हुए आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में कौशल को अहम बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने कहा कि विद्यार्थी अपने कौशल में अभिवृद्धि करें, क्योंकि भविष्य में कौशल ही बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को मार्केट की डिमांड के अनुसार अपनी स्किल्स डेवलप करने के लिए प्रेरित किया। उप निदेशक डॉ. अमन वशिष्ठ ने स्वागत भाषण दिया। महेंद्रा प्राइड क्लासेज की तरफ से ट्रेनर- रविन्द्र सिंह, संदीप व दीपाली इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को कौशल विकसित करने की व्यावहारिक जानकारी देंगे।