सॉफ्ट कम्युनिकेशन स्किल्स पर सात दिवसीय कार्यशाला शुरू

सॉफ्ट कम्युनिकेशन स्किल्स पर सात दिवसीय कार्यशाला शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के सहयोग से सॉफ्ट कम्युनिकेशन स्किल्स पर सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।

माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा सुनेजा ने कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में स्वागत भाषण दिया और जीवन में कौशल के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना मूल्यांकन करना चाहिए और अपना करियर बनाने के लिए अपने संचार कौशल को बढ़ाना चाहिए। एसोसिएट डीन आर एंड डी डॉ. केके शर्मा ने माइक्रोबायोलॉजी में करियर निर्माण के अवसरों के बारे में बात की। महिंद्रा प्राइड एंड नंदी फाउंडेशन के प्रशिक्षक डॉ. संदीप सुनेजा ने कार्यशाला का संचालन किया। कार्यशाला की समन्वयक सीसीपीसी की विभागीय समन्वयक डॉ. अनीता संथाल हैं। इस दौरान डॉ. पूजा गुलाटी, डॉ. संजय कुमार और डॉ. राजीव कपूर भी मौजूद रहे।