राजकीय महाविद्यालय सांपला में सातवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

उषा व पारस बने बेस्ट एथलीट।

राजकीय महाविद्यालय सांपला में सातवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में आयोजित सातवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ परमभूषण आर्य ने किया।

 

खेल विभागाध्यक्ष डॉ जयपाल के नेतृत्व में खिलाड़ियों की टुकड़ी ने प्राचार्य को सलामी दी। डॉ परमभूषण आर्य ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

 

पुरस्कार वितरण समारोह में छोटू राम राजकीय महिला महाविद्यालय, सांपला की प्राचार्य डॉ.संतोष हुड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। 200 मीटर दौड़ में हर्ष प्रथम, विश्वास दूसरे व यश तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में उषा प्रथम, सुनीता दूसरे व काजल तीसरे, 200 मीटर में उषा प्रथम, करुणा दूसरे व सुनीता तीसरे, भाला फेंक प्रतियोगिता में तनु प्रथम, करुणा दूसरे व सुनीता तीसरे स्थान पर रहे। बेस्ट एथलीट बॉयज का खिताब पारस व बेस्ट एथलीट गर्ल्स का खिताब उषा को मिला। मंच संचालन डॉ दीपक लठवाल ने किया।