शाम -ए- संगीत कार्यक्रम आयोजित
लुधियाना: प्रीत साहित्य सदन द्वारा संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नव युवकों को प्रेरित करने के लिए मंच प्रदान किया गया। नेहा, प्रोफेसर बलविंदर सिंह धालीवाल, नरेंद्र सोनी, शिवकुमार यादव, परमेश बंसल, गुरदीश गिल , रमा शर्मा, आरिफ, प्रीतम और लकी ने खूबसूरत गायन की प्रस्तुति की।
सभा के आयोजन मनोज प्रीत ने बताया कि हमारा उद्देश्य नई पीढ़ी को प्रेम और संगीत से जोड़ना है ताकि स्वस्थ समाज की सर्जना हो सके।
हारमोनियम, तबला, ढोलकी व अन्य वाद्य यंत्रों से कार्यक्रम को शीर्ष पर पहुंचाने का श्रेय नवयुग लकी और नेहा को दिया गया।
प्रबंधको ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित प्रत्येक माह आयोजित होते हैं। निशुल्क रूप में यहां सभी को आमंत्रित किया जाता है और संगीत के प्रति प्रेरित भी किया जाता है।