हथियार, शराब, अवैध धंधो में शामिल व्यक्तियों की सूचना करें साझाः एसपी हिमांशु गर्ग
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने वीरवार को जिला विकास भवन सभागार में ग्राम व वार्ड प्रहरियों को लेकर बैठक का आयोजन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण व उप पुलिस अधीक्षक रवि खुंडिया भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम व वार्ड प्रहरी अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने पर बल देते हुए पुलिस की आंख व कान बने। वे मादक पदार्थ रखने व बेचने, अवैध हथियार, विभिन्न प्रकार के असामाजिक व शरारती तत्वों की पहचान कर उनकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी के साथ साझा करें। थाना प्रभारी द्वारा इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी प्रभारी थाना को आदेश दिए गए है। नशा करने के आदी व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें जिला प्रशासन के साथ पत्राचार कर नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवाने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में स्थित गांवों और वार्डों में ग्राम प्रहरी और सहायक प्रहरी नियुक्त किए गए है। ग्राम व वार्ड प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र में निजी व सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का विवरण रखें ताकि आवश्यकता पडने पर तुरंत सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जा सके। गांव व वार्ड में रहने वाले असामाजिक तत्व जो अत्याधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन कर लडाई-झगडा कर शांति भंग करते हैं, उनका भी रिकॉर्ड अपराध की प्रकृति के आधार पर तैयार करें। गांव व वार्ड के आवारा व शरारती तत्व जो किसी संगठन, धर्म या जाति के नाम पर लोगों को भड़का कर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, ग्राम प्रहरी उन पर भी पैनी नजर रखे। वे अपने क्षेत्र के भगौड़े अपराधी जैसे पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर, मोस्ट वांटेड आदि की सूची भी तैयार करें।