विद्यार्थियों से टेक्निकल व सॉफ्ट स्किल्स में महारत हासिल करने के टिप्स साझा किए
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वराज सदन में- एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स विषयक सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।
महेन्द्र प्राइड क्लासरूम (नंदी फाउंडेशन) के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत करते हुए टेक्निकल, सॉफ्ट स्किल एंड एप्टीट्यूड ट्रेनर रजनी ने जीवन में सफलता प्राप्ति में टेक्निकल स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स व एप्टीट्यूड की महत्ता को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से इनमें महारत हासिल करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स साझा किए। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट, गोल सेटिंग तथा रिज्यूम राइटिंग बारे भी व्यावहारिक जानकारी दी। बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। प्राध्यापिका डॉ. रीतू पसरीजा ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. नर सिंह चौहान, डॉ. संदीप सिंह समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।