पेंटिंग में शिवानी, वेस्ट टू वंडर प्रतियोगिता में हिमांशी और स्लोगन राइटिंग में शबनम ने जीती बाजी
गोहाना, गिरीश सैनी। बीपीएस बहुतकनीकी संस्थान में आयोजित दो दिवसीय टैलेंट शो सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। समापन सत्र में प्राचार्या किरण जिंदल ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, वेस्ट टू वंडर तथा सोलो व ग्रुप सिंगिंग प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक शेफाली गुप्ता ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, मोनिका दूसरे तथा किरन तीसरे स्थान पर रही। वेस्ट टू वंडर प्रतियोगिता में हिमांशी ने प्रथम, लक्ष्मी ने दूसरा और पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सिंगिंग में वंदना प्रथम, किरन दूसरे तथा सिमरन व जया तीसरे स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग में शबनम ने प्रथम, भूमिका ने दूसरा तथा शिवानी ने तीसरा स्थान हासिल किया।