शिवरात्रि का महान उत्सव भोलेनाथ और भक्तों के मिलन का अवसर होता है:बाबा संजय गुप्ता
भगवान भोलेनाथ का रथ खींचने से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती: प्रवीण बजाज
लुधियाना, 28 नवंबर, 2022: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 36वीं विशाल शोभायात्रा के उपलक्ष्य में एक विशाल मीटिंग का आयोजन रविवार को सुभानी बिल्डिंग स्थित श्री ज्ञान स्थल मंदिर में प्रधान प्रवीण बजाज और रमेश गुंबर की अध्यक्षता में किया गया ! इस मीटिंग का शुभारंभ हनुमान चालीसा का पाठ अमित गुप्ता और अंकुर गुप्ता द्वारा गाकर इसका शुभारंभ किया।
इस मौके श्री ज्ञान मंदिर के प्रधान प्रवीण बजाज ने कहा कि 36वीं विशाल शोभायात्रा निकलने वाली अपने आप में विशाल और अनूठी होगी क्योंकि श्री ज्ञान स्थल मंदिर से शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की पहली बार मीटिंग का आयोजन किया गया है और आज इस विशाल मीटिंग में भोलेनाथ की अपार कृपा सभी भक्तों पर होगी। हजारों शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का रथ खींचकर भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि का महान उत्सव भोलेनाथ और भक्तों के मिलन का अवसर होता है जहां भोलेनाथ स्वयं भक्तों को आशीर्वाद देते हैं और अपनी कृपा भी बरसाते हैं। शिवरात्रि का यह महान उत्सव सभी शिव भक्तों का और भगवान शंकर का मधुर मिलन विराट और विशाल समारोह होगा।
इस मौके शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के जनरल सेक्रेटरी संजय थापर, अश्वनी महाजन, गुलशन टंडन, उमेश सोनी, हरेंद्र ठाकुर, पवन मल्होत्रा और रवि धवन ने बताया कि शिवरात्रि की विशाल शोभायात्रा गऊघाट मंदिर से शुरू होकर घाटी मोहल्ला चौक, राम लीला कमेटी दरेसी, घंटाघर चौक और संगलावाला शिवाला के महंत नारायण दास पुरी की आरती के साथ गऊघाट मंदिर में संपन्न होगी और इसमें लुधियाना के हजारों ही नौजवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए फूलों की बरसात करेंगे और सारे शहर में फूलों के साथ भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की रामलीला कमेटी में आने वाले सभी अतिथियों का यहां भव्य स्वागत होगा ! यहां पर 108 रामायण अतिथियों को वितरित की जाएगी ! इससे धर्म का प्रचार घर-घर पहुंचाया जाएगा और इसके साथ भगवान भोलेनाथ और राम की कृपा प्राप्त होगी। सैकड़ों जंगम भोलेनाथ के भव्य चांदी के रथ के आगे भगवान भोलेनाथ का गुणगान करते हुए चलेंगे क्योंकि जंगम भगवान भोलेनाथ के अति प्रिय भक्त है और सारे शहर को शिवमय करेंगे। संकट मोचन बालाजी हनुमान मंदिर से सेवक बाबा संजय गुप्ता ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो भगत भगवान भोलेनाथ की यात्रा में शामिल होगा उसे बाला जी का जो कि भगवान शंकर के 12वें रूद्र अवतार हैं उनसे आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री संकट मोचन बालाजी हनुमान मंदिर से संकीर्तन मंडली यात्रा में शामिल होंगी और बाला जी का आशीर्वाद सभी शिव भक्तों और शहरवासियों को दिया जाएगा और उनके मंगल कामना की जाएगी।
मीटिंग में प्रीति शर्मा, रेनू शर्मा, रीतिका शर्मा, पूजा शर्मा, सुभाष सेठी और दविन्दर तायल ने भजन गाकर और भगवान भोलेनाथ की स्तुति करके सारे वातावरण को शिवमय कर दिया।
इस अवसर पर अश्विनी महाजन, गुलशन टंडन, पवन लहर , सतीश महाजन , अमित गुप्ता , अंकुश गुप्ता , रोशन लाल शर्मा , वीरेंद्र कुमार सोई , प्रवीण बजाज , सरला चोपड़ा टंडन , शशि भूषण टंडन , रमेश गुंबर , संजय गुप्ता , जसवंत सिंह विरदी , रामचंद्र अग्रवाल , पूर्व सनत सिंह मिंका , राजकुमार मनु , रमेश धवन , रेनू धवन , पंकज कुमार , अनिल कुमार , पवन कुमार , हरेंद्र ठाकुर , बलराम कुमार गुप्ता , अमरजोत , मनु जैन , जितेंद्र कुमार वशिष्ठ , बृजमोहन महंत , गुगा राम , सतीश कुमार , हरीश ग्रोवर , मंजू ग्रोवर , संजय थापर , विनय धीर , सतीश नागर , सतीश गर्ग आदि उपस्थित थे !