शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 33वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया मीटिंग का आयोजन
श्री ज्ञान स्थल मंदिर कमेटी की ओर से किया जायेगा विशाल शोभा यात्रा का भव्य स्वागत: प्रवीण बजाज
लुधियाना शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 33वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन सुभानी बिल्डिंग चौक स्थित श्री ज्ञान स्थल मंदिर के प्रधान प्रवीण बजाजकी अध्यक्षता में किया गया | मीटिंग का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ के जयघोष से किया गया |
मीटिंग में सरोज वर्मा,रोज़ी मक्कड़,प्रीति शर्मा,सुभाष सेठी,जतिंद्र नंदा ने भगवान भोलेनाथ के भजनों का गुणगान किया | इस मौके मंदिर के प्रधान प्रवीण बजाज ने कहा कि श्री ज्ञान स्थल मंदिर कमेटी की ओर से विशाल शोभा यात्रा का भव्य स्वागत फूल वर्षा और पूरी छोले का लंगर लगाकर किया जायेगा |
शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन चरणजीत भार्गव और प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि यह विशाल शोभा यात्रा 20 फरवरी को सुबह 9 बजे गऊघाट शिव मंदिर से कमेटी के सभी सदस्यों एवं मुख्या यजमान परिवारों द्वारा पूजा अर्चना कर शुरू होगी | इस शोभा यात्रा की प्रथम आरती आरती सेवा संघ की ओर से ढोल नगाड़ो के साथ की जाएगी | कमेटी की ओर से 33 साल पहले यह सपना लिया था कि पंजाब में अमन शांति का भाईचारा बने उसको सफल करने में हम सभी कामयाब हुए | इस शोभा यात्रा में छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों को आजकल रथ के आगे झाड़ू लगाने और रथ खींचने की होड़ लगी हुयी है |
इस मौके महिला कांग्रेस अधक्ष्य लीना टपारिया ने कहा कि गुलाबी रंग की पोशाक पहन कर हरिनाम संकीर्तन कर चलेगी सभी महिलाए |
इस अवसर पर श्री ज्ञान स्थल मंदिर से स्टेज सेक्टरी नरेश गोयल,जनरल सेक्टरी रमेश गुम्बर,लक्की कश्यप,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतपाल गोसाईं,हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी से अश्वनी बहल,जीवन गुप्ता,बनवारी हरजाई,बलबीर गुप्ता,संजीव कुंद्रा,अश्वनी महाजन,गुलशन टंडन,सतीश नारंग,डिप्टी कपूर,वेद भंडारी,पवन मल्होत्रा, अमित लाल वर्मा,वीर भूषण ठाकुर,हरिंद्र सिंह ठाकुर,रोहित कपूर,सुदर्शन गुप्ता,संजय थापर,संजीव कपाही,राजकुमार विज,ध्रुव,वशिष्ठ काला,राजीव अरोड़ा,अनीता अरोड़ा,कनिका कुंद्रा,बृज मोहन महंत,रवि धवन,सुरेश मैनी मौजूद थे।/(राजकुमार शर्मा )