कमेटी  द्वारा शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले शिव भक्तों को लक्की ड्रा के माध्यम से कराया जायेगा हरिद्वार महाकुंभ का स्नान: सुनील मेहरा

शोभा यात्रा का होगा लाइव टेलीकास्ट

कमेटी  द्वारा शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले शिव भक्तों को लक्की ड्रा के माध्यम से कराया जायेगा हरिद्वार महाकुंभ का स्नान: सुनील मेहरा

लुधियाना:  जगराओं पुल  स्थित श्री दुर्गा माता  मंदिर  में शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 10  मार्च को निकाली जा रही 34वीं  विशाल शोभायात्रा को लेकर  मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी  अध्यक्षता श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट के कमल गुप्ता, श्री दुर्गा सेवक संघ के प्रधान बलबीर कुमार गुप्ता,पूर्व विधायक हरीश राय ढांडा,जिला मार्किट कमेटी चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा ने की। 

इस अवसर पर  बलबीर कुमार गुप्ता ने मीटिंग मे आये सभी श्रदालुओ को सिरोपे भेट किये गए। मीटिंग की शुरुआत हर हर महादेव के जयघोष के साथ की गयी। मीटिंग मे  भगवान भोलेनाथ जी का गुणगान ,सरोज वर्मा,राजिंदर कुमार टिंकी ,प्रीती शर्मा,मंजू ग्रोवर,हरीश ग्रोवर,जतिंदर नन्दा पूजा शर्मा,राधा मल्होत्रा, द्वारा किया गया। 

मीटिंग मे  बलबीर कुमार गुप्ता  ने शिव भक्तो को सम्बोधित  करते हुए कहा कि बाबा से अगर कुछ पाना है तो रथ यात्रा में जरूर पहुंचे और सच्चे मन से बाबा का गुणगान करें। उन्होंने संघ की ओर से शोभा यात्रा में 5 झाकियां भेजने का कमेटी सदस्यों को आश्वासन दिया। बाबा भोलेनाथ जी की रथ यात्रा 10 मार्च  को दरेसी मैदान से निकाली जाएगी। 

मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि रथ यात्रा में जयकारे लगाते हुए चलें। जयकारे लगाने से जीभा पवित्र होती है इसके अलावा  रथ के रस्से को जरूर खींचें। उन्होंने आगे बताया कि 51 शिव भक्तो को  शोभा यात्रा के बाद लक्की ड्रा के माध्यम से हरिद्वार में महाकुंभ में स्नान करने  का अवसर प्राप्त होगा जिन्होंने तन मन धन से इस शोभा यात्रा में सहयोग किया।  

चेयरमैन चरनजीत भार्गव ने  कहा कि गऊघाट मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी की रथ यात्रा की शुरुआत से पहले उनकी विशालकाय आरती  होगी जो कि देखने योग्य होगी। दूसरी आरती बाजवा नगर चौक, जैन स्कूल के पास भाई साहिब दविंदर सूद जी द्वारा , वेद मंदिर चौक में स्वामी निगम बोध तीर्थ जी महाराज द्वाराआरती  होगी।  उस के बाद रथ दरेसी पहुंचेगा वहाँ पर जंगम स्टेज पर भोलेनाथ जी का गुणगान करेंगे।  दरेसी रथ यात्रा के दौरान संजय महिंद्रू बम्पी ,बलबीर कुमार गुप्ता  व शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के पदाधिकारी आये हुए अतिथियो का विशेष सम्मान करेंगे। रथ यात्रा मार्ग में बच्चों में झाड़ू की सेवा करने के लिए  विशेष उत्साह पाया जा रहा है। 

रथ वाहक महेश शर्मा  ने कहा कि  दरेसी से ये शोभा यात्रा विशाल रूप लेकर दोपहर 3 बजे आरम्भ होगी जो प्रताप बाजार, माता रानी चौक ,घंटाघर चौक ,चौड़ा बाजार ,निक्कमाल चौक , ख्वाजा कोठी चौक से होती हुई संगळा वाला शिवाला , वापिस गऊघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी।

संदीप थापर गोरा  ने कहा कि 2 मार्च को शोभा यात्रा की सूचना घर घर तक पहुंचाने के लिए विशाल भगवा मार्च दोपहर 3 बजे  घंटाघर से निकाला जाएगा।

कांवड़ संघ के हरीश शर्मा बोबी ने कहा कि हरिद्वार से  गंगा जी से जल लाकर  सारे रास्ते शिव भक्तो मे बांटेगे।

संजय थापर ने कहा कि शोभा यात्रा में पंजाब के प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव आपनी हाजरी लगवाएंगे व इस यात्रा का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

पवन मल्होत्रा,पवन लहर,अश्वनी महाजन,गुलशन टंडन ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव की आखिरी मीटिंग 7 मार्च को श्री नीलकंठ महादेव शिवाला कल्याण नगर में होगी जिसमें माता पार्वती को मेहंदी व श्रंगार का सामान अर्पित कर सुहागिनों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जायेगा। 
इस अवसर पर सतीश महाजन, गुलशन टंडन, प्रवीण शर्मा, विशिष्ट कुमार काला, अमित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, वंश गुप्ता, रामचंद्र अग्रवाल, लीना टपारिया, अरुणा टपरिया, रमी मॉम, अविनाश सिक्का, पवन मल्होत्रा, वरिंदर कुमार सोई, पंकज, सुरेंदर, बलविंदर कुमार, रामानंद, दीपक कुमार सेठ, राजकुमार टंडन, संजय गुप्ता, जितेंद्र कुमार वशिष्ट,  गोपाल भंडारी, पप्पू नैयर, सुमित कुमार, राजू हंस ,एडवोकेट मनीष आहूजा, योगेश पुरी, संतोष विज, रविंद्र कुमार, मदन मोहन, साहिल गुप्ता, संजय ठाकुर, शुभम, साहिल गुप्ता,पियूष, गुलशन कुमार सिक्का, एस के चावला, डिप्टी कपूर, राकेश धवन, नीलम धवन, ललित मेहरा, निखिल कालिया, जयराम मिश्रा, राजीव अरोड़ा, शाम लाल संजीव पंडित, ललित मेहरा, लवीश भार्गव,बबला, श्यामलाल,उमेश सोनी, मनोज आहूजा, शिवम शर्मा चंद्र मोहन हांडा,सुरिंदर आडवाणी,वेद भंडारी आदि उपस्थित थे।