शहीद सुखदेव थापर की कर्मभूमि से 10 मार्च को निकलने वाली शिवरात्रि शोभा यात्रा का  महानगर में हुआ शंखनाद

2 मार्च को भगवा मार्च व 7 मार्च को होगी मेंहदी रस्म

शहीद सुखदेव थापर की कर्मभूमि से 10 मार्च को निकलने वाली शिवरात्रि शोभा यात्रा का  महानगर में हुआ शंखनाद

लुधियाना: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा को लेकर विशाल मीटिंग शहीद सुखदेव थापर की कर्मभूमि नौघरा नजदीक चौड़ा बाजार में अशोक थापर, संदीप  थापर गोरा,संजय थापर, त्रिभुवन थापर की अध्यक्षता में रविवार आयोजित की गई। सर्वप्रथम मीटिंग का आगाज भगवान भोलेनाथ के जयघोष और शहीदों की भूमि को नमन करते हुए किया गया। मीटिंग में भोले बाबा का गुणगान सरोज वर्मा रोजी मक्कड़, प्रीति शर्मा, मंजू ग्रोवर,हरीश ग्रोवर, नीलम धवन,राजिंद्र टिंकी  आदि द्वारा किया गया। मीटिंग में साई जीतेंद्र बांसल  भक्तो को आशीर्वाद देने के लिए पधारे।

मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड, लीना टपारिया, लक्की कपूर,भाजपा नेता राकेश कपूर, अकाली नेता बलजीत सिंह छतवाल,शिव सेना नेता राजीव टंडन,राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब के प्रधान पवन शर्मा,जिला भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान कुशार्ग कश्यप  विशेष रूप से उपस्थित हुए। 

मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि 10 मार्च को विशाल शोभायात्रा गऊघाट मंदिर से सुबह 9:00 बजे आरंभ होगी जो सर्कुलर रोड,बाजवा नगर से होती हुई दरेसी के रामलीला मैदान में विश्राम लेगी। दोपहर 2:00 बजे 

यह विशाल शोभायात्रा भव्य रूप लेकर पुरानी सब्जी मंडी,माता रानी चौक, घंटाघर चौक, चौड़ा बाजार, डिवीजन नंबर तीन, संगला शिवाला से होती हुई वापस गऊघाट मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। शोभा यात्रा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह पाया जा रहा है।  

चेयरमैन चरणजीत भार्गव ने कहा कि शोभा यात्रा को लेकर विशाल भगवा मार्च 2 मार्च को घंटाघर चौक से निकाला जाएगा जिसमें भोले बाबा का गुणगान करते हुए सभी शहर वासियों को शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए निमंत्रण भी दिया जायेगा।

पवन मल्होत्रा,परवीन शर्मा,अश्वनी महाजन,सतीश महाजन ने कहा कि शोभा यात्रा से पहले श्री नीलकंठ महादेव मंदिर कल्याण नगर में 7 मार्च को मां पार्वती को मेंहदी व श्रंगार का सामान  भेट किया जायेगा जिसे प्रसाद रूप में महिलाओं में बांटा जाएगा।जिला भाजपा युवा मोर्चा प्रधान कुशार्ग कश्यप,जिला भाजपा उपाध्यक्ष महेश शर्मा,हर्ष शर्मा ने कहा कि शोभा यात्रा में  युवा मोर्चा के सभी सदस्य भगवान भोलेनाथ के रथ को नंगे पांव खीचेगे।
अकाली नेता बलजीत  छतवाल ने कहा कि अकाली दल की ओर से शोभा यात्रा का स्वागत शिवाला रोड पर खाने पीने के स्टाल लगा कर किया जाएगा। 
कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि कोरोना महामारी के बीच भोले बाबा ने हम पर अपनी कृपा  करते हुए हमे शोभा यात्रा निकालने का अवसर दिया।

अशोक थापर संदीप थापर गोरा ने कमेटी सदस्यों को तन,मन,से सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शोभा यात्रा में थापर परिवार की ओर से विशाल स्टेज लगा कर देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियो को याद कर उनको  नमन किया जाएगा ताकि धर्म के साथ देशभक्ति भी शिव भक्तों में जागृत हो सके।

विनय धीर ने कहा कि शोभा यात्रा में लक्की ड्रा के माध्यम से पांच शिव भक्तों को भोले बाबा के चांदी के स्वरूप दिए जायेंगे। 

इस अवसर पर सतीश महाजन, गुलशन टंडन, अमित गुप्ता, वंश गुप्ता, अंकुश गुप्ता, गुलशन, पवन मल्होत्रा,, जगमीत सिंह, रामचंद्र अग्रवाल, बलदेव सिंह, राजकुमार टंडन, हरदेव सिंह, अमरजोत सिंह, बलवीर कुमार मुकेश संजीव कपूर वेद भंडारी, सुनील कुमार, पंकज, जितेंद्र नंदा, मुकेश, जीवन मेहरा, संजय गुप्ता, राजेश कुमार, उमेश सोनी, ओमप्रकाश बिंद्रा, पारस, ध्रुव, चंद्रमोहन विज, संजय कुमार, बबला, नरेश कुमार वर्मा, नरेश कुमार, नीलम शर्मा, सागर,  जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, राजू हंस,डिप्टी कपूर, संजीव शर्मा, हरिंदर सिंह ठाकुर, रमेश महाजन, हरीश शर्मा बॉबी, विशिष्ट कुमार काला, अरविंदर कुमार, श्यामलाल, हिमांशु, हरविंदर, श्यामलाल सूरी, संजय थापर, कौशल वालिया, मुकेश,  जेएम शर्मा, दिनेश कौशल, कुनाल, शिवम भारद्वाज,शाम चोपड़ा,संजीव कुंद्रा,,अशोक धवन, चंद्रशेखर, मोहित जैन, राजीव अरोड़ा, बाबूराम,शुभम,साहिल,राजन बांसल,सचिन देव शर्मा,शिवम शर्मा,आदि उपस्थित थे।