इमसार में लघु अवधि पाठ्यक्रम शुरू

व्यावसायिक विश्लेषणात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया।

इमसार में लघु अवधि पाठ्यक्रम शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क (ज्ञान) के तहत "प्रबंधकीय दक्षता और उत्पादकता मापन: सिद्धांत और व्यवहार" विषयक एक लघु अवधि पाठ्यक्रम एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च में बुधवार को प्रारंभ हुआ।

 

चौ. रणबीर सिंह सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संस्थान में संचालित इस प्रोग्राम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित बिंगहैमटन विवि में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर प्रो. सुबल चंद्र कुंभकार ने किया। उन्होंने परिसर में इस तरह के प्रतिष्ठित लघु अवधि कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की।

 

ज्ञान प्रोग्राम के समन्वयक डॉ. रामफूल ने पाठ्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम प्रतिभागियों के व्यावसायिक विश्लेषणात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें व्यावसायिक संगठनों के भीतर दक्षता और उत्पादकता को मापने और सुधारने के लिए सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक उपकरणों से लैस करता है। संस्थान के निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया। आयोजन सचिव डॉ. नरेश कुमार ने अंत में आभार जताया। 

 

कार्यक्रम में आयोजित चार तकनीकी सत्रों का संचालन डॉ. रामफूल और प्रो. कुंभकार द्वारा किया गया। इस दौरान डीन  मैनेजमेंट एंड कॉमर्स फैकल्टी प्रो. ऋषि चौधरी,  प्रो. प्रदीप अहलावत, प्रो. संजय नांदल, प्रो. दिव्या मल्हान, प्रो. सीमा सिंह, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. जितेंद्र राठी, डॉ. सौरभ कांत, डॉ. अमन वशिष्ठ, डॉ. नीतू, डॉ. एकता, डॉ. आरती, डॉ. सोनिया सहित अन्य शिक्षक, शोधार्थी और प्रतिभागी मौजूद रहे।