लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम्स विषयक शॉर्ट टर्म प्रोग्राम संपन्न

लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम्स विषयक शॉर्ट टर्म प्रोग्राम संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूजीसी-एमएमटीटीसी के तत्वावधान में आयोजित-लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम्स विषयक शॉर्ट टर्म प्रोग्राम मंगलवार को संपन्न हो गया। यह ऑनलाइन प्रोग्राम 20 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित किया गया।

यूजीसी-एमएमटीटीसी निदेशक प्रो. संदीप मलिक ने बताया कि इस लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम्स शार्ट टर्म प्रोग्राम में- प्रतिष्ठित शिक्षाविदें- आईसीटी हेड, नीपा प्रो. के. श्रीनिवास, पूर्व इग्नू निदेशक प्रो. आरसी शर्मा, ऑस्ट्रेलिया से प्रो. रेखा कौल, एनसीईआरटी से प्रो. श्रीशपाल सिंह, एनसीईआरटी से प्रो. गौरव सिंह, खालसा कालेज से प्रो. विमल, एमडीयू से प्रो. नसीब सिंह गिल तथा प्रो. अमिता पाण्डे भारद्वाज ने विशेष व्याख्यान दिए। प्रो. संदीप मलिक ने बताया कि इस प्रोग्राम में देशभर से 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यूजीसी-एमएमटीटीसी उप निदेशिका एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डा. माधुरी हुड्डा ने बताया कि इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को डिजिटल प्लेटफार्म, एआई टूल्स, विडियो डेवलपमेंट टूल्स, ओईआरएस, ऑनलाइन एजुकेशन असेसमेंट तथा स्वयं प्लेटफार्म के सही उपयोग बारे व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।