संत नगरी में श्री गोबिंद गोधाम गौशाला दर्शनीय स्थल के रुप में हुई है विकसित: विधायक अरोड़ा

गौशाला की नई बन रही इमारत में सहयोग के रुप में भेंट किया 5 लाख रुपये का चैक

संत नगरी में श्री गोबिंद गोधाम गौशाला दर्शनीय स्थल के रुप में हुई है विकसित: विधायक अरोड़ा

होशियारपुर: श्री गोबिंद गोधाम गौशाला के कुशल संचालन एवं नई बन रही इमारत के निर्माण कार्य में सहयोग डालते हुए विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने प्रबंधकों को 5 लाख रुपये का चैक भेंट किया। जिसके लिए प्रबंधकों ने श्री अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि गौशाला प्रबंधकों द्वारा संकीर्तन करके गौसेवा हेतु धन जुटाने एवं उनके द्वारा लोगों को गौसेवा से जोडऩे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शास्त्रों का अनुसरन करते हुए गौशाला प्रबंधकों का समर्पण भाव प्रेरणादायक है और उन्हें खुशी है कि संतों की नगरी होशियारपुर में इस संस्था ने एक विशेष पहचान बनाई है व यह एक दर्शनीय स्थल के रुप में विकसित हुई है। उन्होंने प्रबंधकों को आश्वस्त किया कि गौशाला के विकास के लिए भविष्य में भी सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर प्रबंधकों की तरफ से नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने श्री अरोड़ा एवं अन्य मेहमानों का धन्यवाद किया और गौशाला की नई बन रही इमारत एवं आगामी प्रोजैक्ट की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिंदर नंदा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लता सैनी, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू व कैप्टन कर्मचंद, पार्षद बलविंदर बिंदी, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, रवि गुप्ता, प्रधान कुलदीप सैनी गप्पा, हरीश शर्मा, राम यादव, राकेश मनकोरिटया, प्रवीन मनकोटिया, महिंदरपाल, गुलशन नंदा, एसके अरोड़ा, सुरेश कुमार, कृष्ण देव महेन्द्रू, विनोद धीमान सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।