महिला विश्वविद्यालय में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित

महिला विश्वविद्यालय में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी।  उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के दिशा निर्देशों के तहत भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में शुक्रवार को श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन 22 जनवरी को अयोध्या में हुए श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में इंडिया स्पेस वीक के निर्देशानुसार किया गया।

महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने आयोजक टीम को कार्यक्रम के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। डीन, छात्र कल्याण प्रो श्वेता हुड्डा के मार्गदर्शन में आयोजित इस उत्सव में विद्यार्थियों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान व रावण की वेशभूषा में किरदार निभा कर उपस्थित जन का मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ मोनिका ने बताया कि विद्यार्थियों ने श्रद्धालुओं के रूप में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का पूजन, वाटिका में सीता, हनुमान द्वारा संजीवनी पर्वत लाना आदि की प्रस्तुति दी। आयोजन सहयोग राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ अर्चना, प्रबंधन विभाग से डॉ मनु तथा कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से दिव्या, निशा और मीनाक्षी ने दिया।