श्री राम जी दास चेतराम परमार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट मनाएगा 19 जनवरी को श्री रिद्धि सिद्धि मंदिर का 10 वां स्थापना दिवस
लुधियाना: श्री राम जी दास चेतराम परमार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट की अगुवाई में श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर नीम वाला चौक का स्थापना दिवस 19 जनवरी को कमेटी की ओर से बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस सम्बन्ध में तैयारियां ट्रस्टी कस्तूरी लाल मित्तल,हरकेश गुप्ता,चेयरमैन हरकेश मित्तल,उप चेयरमैन पंडित विजय शर्मा प्रधान जॉनी महेंद्रू द्वारा की रही है।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन हरकेश मित्तल ने कहा कि कमेटी की ओर से स्थापना दिवस पर 19 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे विश्व को कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए बाला जी के समक्ष हवन किया जाएगा व सायं 5 बजे श्री सुंदर कांड पाठ के साथ बाला जी की चौकी आयोजित की जाएगी। चौकी में बाला जी का गुणगान लक्की राही द्वारा किया जाएगा।प्रधान जॉनी महेंद्रू ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हिन्दू धर्म के पर्वो को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
इस अवसर जितेंद्र सलूजा, राजीव अरोड़ा ,अंशुल अग्रवाल, अनिल शर्मा, नरेश ठुकराल, अजय कुमार, धीरज शर्मा, प्रिंस अनेजा, रजत भाटिया, रमन भाटिया,राजेश कुमार,सोनू हरजाई आदि उपस्थित थे।