महात्मा गांधी और शास्त्री जी की सादगी भरे जीवन से देशहित में काम करने की मिलती है प्रेरणा: सुन्दर शाम अरोड़ा
होशियारपुर: गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने बहादुरपुर की गांधी लाइब्रेरी पहुंचकर गांधी जी के बुत पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद किया और उन्हें नमन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी ने सादगी से जीवन जीते हुए हमें देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी और अपना सारा जीवन देश सेवा में लगा दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ महात्मा गांधी जी के अहिंसा के संदेश ने देश में एक नई क्रांति को जन्म दिया वहीं शास्त्री जी द्वारा किए जय जवान जय किसान नारे ने देश की तस्वीर ही बदल कर रख दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसी महान शख्शियतों को युगों-युगों तक याद किया जाता रहेगा। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लत्ता सैनी, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डाबर मिंटू, पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी, पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद प्रदीप कुमार बिट्टू, सुरेश कुमार, गोपाल वर्मा, सुरिंदर कुमार बीटन, एडवोकेट हरदीप सिंह हैप्पी, वरुण शर्मा, राजेश कुमार बिल्ला, कमल भट्टी, दीप चंद सैनी, पंडित राजीव शर्मा, राकेश घई, अवतार सिंह, बिट्टू सैनी, मंगल राम सैनी, बलविंद सैनी, सतविंदर शर्मा, पुनीत शर्मा आदि मौजूद थे।