निबंध लेखन में सिमरन प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने युवाओं में बढ़ते नशे का समाज पर प्रभाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, शिवानी दूसरे व श्रुति देवी तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमें समाज में फैल रहे नशे को जड़ से खत्म करना होगा। इस दौरान वाईआरसी काउंसलर डॉ दीपिका, डॉ अंशु, डॉ अनीता गुलिया, संतोष, मंजुला, सुषमा, प्रीति, चिंकी, गीता आदि मौजूद रहे।