सिंगर आकांक्षा ग्रोवर ने साहित्य आजतक के मंच पर सजाई सुरों की महफिल, लता मंगेशकर को किया याद
साहित्य आजतक 2022 के दूसरे दिन सिंगर आकांक्षा ग्रोवर ने मंच पर सुरों की महफिल सजाई. उन्होंने लता मंगेशकर का फेमस गाना 'ना जिया लगे न' गाया. इसके बाद उन्होंने 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने को गाकर सभी का दिल खुश कर दिया है. 'पिया तोसे नैना लागे रे' वो गाना था, जिसने इस महफिल में चार चांद लगाए.
साहित्य आजतक 2022 के दूसरे दिन सिंगर आकांक्षा ग्रोवर ने मंच पर सुरों की महफिल सजाई. उन्होंने लता मंगेशकर का फेमस गाना 'ना जिया लगे न' गाया. इसके बाद उन्होंने 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने को गाकर सभी का दिल खुश कर दिया है. 'पिया तोसे नैना लागे रे' वो गाना था, जिसने इस महफिल में चार चांद लगाए.
साहित्य आजतक 2022 के दूसरे दिन सिंगर आकांक्षा ग्रोवर ने मंच पर सुरों की महफिल सजाई. अपने सेशन 'ना जिया लगे न' के दौरान उन्होंने ढेरों गीत गाए और अपनी मधुर आवाज का जादू ऑडियंस पर चलाया. आकांक्षा और उनकी मंडली को देखने के लिए कई लोग साहित्य आजतक में पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने कई मधुर गीतों को गाकर शाम को और रंगीन बना दिया.
साहित्य आजतक में छाईं आकांक्षा
अपने सेगमेंट के नाम को ध्यान में रखते हुए आकांक्षा ग्रोवर ने लता मंगेशकर के फेमस गाने 'ना जिया लगे न' को गाकर परफॉरमेंस की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने को गाकर सभी का दिल खुश कर दिया है. 'पिया तोसे नैना लागे रे' वो गाना था, जिसने इस महफिल में चार चांद लगाए. आकांक्षा और उनकी साथी की आवाज में इस गाने को सुनने के बाद फैंस झूमने लगे थे. सिंगर की स्माइल बता रही थी कि वो इसे परफॉर्म करते हुए कितना एन्जॉय कर रही हैं.
लता मंगेशकर के एक से बढ़कर एक गाने को आकांक्षा ग्रोवर ने गाया. इसके अलावा उन्होंने जगजीत सिंह की नज्म 'बात निकली तो दूर तलक जाएगी' को भी गाया. अपनी परफॉरमेंस के अंत में आकांक्षा ने सभी का शुक्रिया कहा. उन्होंने अपनी टीम की तारीफ की और उनका इंतजार करने के लिए फैंस को थैंक यू भी बोला.
शनिवार का दिन रहा खास
साहित्य आजतक 2022 का दूसरा दिन ढेरों सितारों से जगमगाया. शनिवार के दिन आकांक्षा ग्रोवर ने अपनी मधुर आवाज से ऑडियंस का दिल खुश किया. तो वहीं गीतकार और लेखक प्रसून जोशी ने बॉलीवुड की फेल होती फिल्मों के बारे में बात की. एक्टर-सिंगर स्वानंद किरकिरे भी इस दिन इवेंट का हिस्सा बने और मनोज तिवारी ने अपने फेमस गाने 'रिंकिया के पापा' को परफॉर्म कर महफिल लूट ली. इस बढ़िया इवेंट का आखिरी दिन (रविवार, 20 नवंबर) और भी खास और मजेदार होने वाला है