गायन से मेरा तनाव दूर हो जाता है और यह मेरे लिए तपस्या की तरह: अनवी नरेंद्र
-कमलेश भारतीय
गायन से मेरा तनाव दूर हो जाता है और यह मेरे लिए तपस्या करने जैसा है । यह कहना है युवा गायिका और एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की छात्रा अनवी नरेंद्र का । आपको बता दूं कि अनवी प्रसिद्ध डेंटल डाॅक्टर नरेंद्र हसीजा व गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय की मुख्यचिकित्सक डाॅ सरीना हसीजा की बेटी हैं जो आजकल दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल काॅलेज व सफदरजंग अस्पताल से पढ़ाई कर रही है । मैं इसे बचपन से जानता हूं और कल जब इसने अपने नाना सोमनाथ अरोड़ा की शोकसभा में संगीतमयी श्रद्धांजलि दी तब इससे मिला और आज ही बातचीत की ।पापा नरेंद्र हसीजा को बहुत चिंता रहती थी कि बेटी अनवी अच्छी गायिका भी बने और उसने पापा का सपना पूरा कर दिया ।
-कहां कहां पढ़ाई हुई ?
-चौथी तक जिंदल माॅडर्न स्कूल और फिर देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से सातवीं तक । बाद में वापस जिंदल मॉडर्न स्कूल से मैट्रिक पूरी की । फिर दिल्ली कोचिंग के लिए चली गयी और सन् 2017 में एमबीबीएस मे चुनी गयी ।
-गायन का शौक कब से है ?
-यूकेजी से ही मैं केसियो लेकर गाया करती थी और मेरी स्कूल टीचर्स को पता था । फिर जिंदल माॅडर्न स्कूल में भी परफाॅर्म करती रही ।
-दिल्ली के मेडिकल काॅलेज में भी गाया क्या ?
-जी । पहले दो साल और काॅलेज फेस्ट में पुरस्कार भी मिला । तीसरे साल से पढ़ाई ज्यादा महत्तवपूर्ण हो गयी ।
- बचपन में केसियो बजाती थी तो अब क्या ?
-पियानो ।
-गायन में प्रेरक कौन ?
-पापा डाॅ नरेंद्र हसीजा । अब मम्मी सरीना भी खूब प्रोत्साहित करती हैं ।
-कौन हैं आपकी पसंद के गायक?
-श्रेया घोषाल , शिल्पा राव और अरिजीत सिंह ।
-क्या महसूस होता है गायन से ?
-तनाव दूर होता है और मेडिटेशन की तरह लगता है ।
-अगर गाने के अच्छे ऑफर आने लगे तो डाॅक्टर अनवी क्या करेगी ?
-मैं शौकिया गायक हूं सर । व्यावसायिक गायिका नहीं ।
-इंडियन आइडल देखती थी ?
-बिल्कुल । बहुत अच्छे अच्छे नये गायक सुनने को मिले ।
-आगे क्या?
-मम्मी पापा की तरह डाॅक्टर बन कर समाज की सेवा करूंगी और अपने मन की खुशी के लिए गाऊंगी ।
हमारी शुभकामनाएं अनवी नरेंद्र को ।