ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एचएसबी के छह विद्यार्थियों का चयन।
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से ‘आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस’ के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छह विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सभी चयनित विद्यार्थियों से बातचीत की तथा उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस भारत में अग्रणी जीवन बीमा कंपनी है। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद लिखित परीक्षा, तकनीकी और एचआर साक्षात्कार का आयोजन हुआ। इस ड्राइव में एचएसबी के 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में 2024 पासिंग आउट बैच के एमबीए जनरल के विक्रम व महक, एमबीए फाइनेंस के अजय सिंह व अंकित कुमार जांगड़ा, एमबीए मार्केटिंग के अमन बिश्नोई व एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के नरेश कुमार हैं।