एमडीयू के छः गैर-शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत हुए

एमडीयू के छः गैर-शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत हुए

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के छः गैर-शिक्षक कर्मचारी विवि सेवा से निवृत हो गए। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ एवं विवि प्रशासन ने सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें दी।  

गैर शिक्षक कर्मचारी संघ कार्यालय में प्रधान अनिल मल्होत्रा सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी साथियों को भावभीनी विदाई दी और उनके सुखद भविष्य की कामना की।

सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों में अधीक्षक नरेंद्र धनखड़, सहायक सोमप्रकाश, सहायक सुधीर कुमार, जेएलए विनोद कुमार, क्लर्क राजकुमार शर्मा एवं सफाई कर्मी इंदिरा शामिल हैं।