ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के छह विद्यार्थियों का चयन

ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के छह विद्यार्थियों का चयन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से ‘ग्रेजिटी प्राइवेट लिमिटेड पंचकूला’ के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छह विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ग्रेजिटी के ट्रेनिंग एंड कैम्पस रिलेशंस की सहायक प्रबंधक कविता ने बताया कि भारत में स्थित ग्रेजिटी एक डिजिटल सेवा एवं परामर्श कंपनी है, जिसकी मार्केटो, सेल्सफोर्स, गूगल, एलट्रिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, लिथियम, ऑप्टिमाइजली, एक्विया, शॉपिफाई और जिव जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मलिक ने बताया कि इस ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक सीएसई, आईटी व एमबीए के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद हुए एप्टीट्यूड टेस्ट तथा तकनीकी साक्षात्कार के आधार पर छह विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में 2024 पासिंग आउट बैच बीटेक सीएसई से अभिषेक पांडे, स्वास्तिक शर्मा, तरुण पंवार, अंकित सिंह, बीटेक आईटी से नवदीप व निकिता शामिल हैं।