सांसद शर्मा के प्रयासों से छह रेल गाड़ियों का हुआ ठहराव
रेल मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन।
रोहतक, गिरीश सैनी। रेल यात्रियों के लिए एक सुखद समाचार है। अब रोहतक लोकसभा क्षेत्र में छह एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का ठहराव होगा। दैनिक यात्री संघ सहित अन्य यात्रियों की इन गाड़ियों के ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग थी। लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा के प्रयासों के बाद रेलवे मंत्रालय ने इन एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव को मंजूरी दे दी है। सांसद डॉ शर्मा ने दैनिक यात्रियों की इस मांग लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। अब रेल मंत्रालय ने इस बारे नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अब भटिंडा-जयपुर एक्सप्रेस व कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का कोसली स्टेशन पर ठहराव होगा। चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ एक्सप्रेस व अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस चरखी दादरी स्टेशन पर रुकेंगी। वहीं हरियाणा एक्सप्रेस (तिलकब्रिज-सिरसा) का जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने इस बारे नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इन गाड़ियों के ठहराव से रेल यात्रियों को काफी लाभ होगा।