सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस का छठा बैच शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज द्वारा मंगलवार को सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस का छठे बैच शुरू किया गया।
एनसीसी हेडक्वार्टर, रोहतक के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि इस बैच का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय सेना बहादुरी, त्याग और बलिदान का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का हिस्सा बनना गौरवपूर्ण है। ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने अपने सेना से जुड़े निजी अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को अपनी सॉफ्ट स्किल्स डेवलप करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस बैच में शामिल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान यूथ सेंटर के परियोजना सहायक संदीप कुमार समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।