एनईपी के कौशल आधारित पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने में सहायकः कुलपति प्रो. सुदेश
शिक्षा महाकुंभ में शिक्षाविदों ने किया एनईपी-2020 पर मंथन।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शामिल कौशल आधारित पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को अनुभवात्मक शिक्षा के अवसर प्रदान करने में सहायक होंगे। शिक्षा मात्र पाठ्यक्रम पढ़ाना नहीं है, बल्कि शिक्षा का व्यक्तित्व निर्माण में अहम योगदान है। ये उद्गार भगत फूल सिंह महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने कुरुक्षेत्र विवि में आयोजित दो दिवसीय शिक्षा महाकुंभ-2024 में व्यक्त किए।
इस शिक्षा महाकुंभ में उपस्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विचार-मंथन किया। अपने संबोधन में कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि महिला विवि ने एनईपी -2020 के अंतर्गत महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कई नए कोर्स शुरू किए हैं और विद्यार्थियों को नवीनतम रोजगारपरक एवं कौशलपूर्ण शिक्षा देने के लिए विवि प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा महाकुंभ में साझा किए गए विचार एनईपी को बेहतर तरीके से लागू करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे।
कुलपति प्रो. सुदेश के नेतृत्व में महिला विवि के संकाय सदस्यों एवं छात्राओं की एक टीम ने इस दो दिवसीय शिक्षा महाकुंभ-2024 में भाग लिया। इस दौरान विवि का स्टॉल भी लगाया गया, जहां संकाय सदस्यों ने विजिटर्स को महिला विवि में उपलब्ध पाठ्यक्रमों तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। टीम में शामिल आयुर्वेद संस्थान की छात्राओं ने विजिटर्स का प्रकृति परीक्षण भी किया।