गुजवि में खेलों के लिए स्किल ट्रेनिंग कैम्प 3 से 11 जून तक

गुजवि में खेलों के लिए स्किल ट्रेनिंग कैम्प 3 से 11 जून तक

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से 3 से 11 जून तक विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए स्किल ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि इस स्किल ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेकर विद्यार्थी छुट्टियों के समय का सदुपयोग कर सकते हैं।

खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में कबड्डी, एथेलेटिक्स, फुटबाल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस, तीरंदाजी, क्रिकेट, बैडमिंटन, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग व शूटिंग खेल प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिदिन सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक होगा। 

खेल निदेशक प्रो. एस.बी. लूथरा ने बताया कि इस शिविर में खेल प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं में विवि कैंपस में रह रहे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के आश्रित तथा बाहर के पुरुष, महिलाएं व बच्चे भाग ले सकते हैं। बाहरी व्यक्तियों के लिए 500 रुपये एवं कैंपस निवासियों एवं उनके आश्रितों के लिए 250 रुपये फीस अदा करनी होगी।