स्लोगन राइटिंग तथा योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित

स्लोगन राइटिंग तथा योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सेलिब्रेशंस के दृष्टिगत मंगलवार को स्लोगन राइटिंग तथा योगासन (समूह) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
निदेशक युवा कल्याण डॉ जगबीर राठी ने बताया कि स्लोगन राइटिंग तथा योगासन प्रतियोगिताओं में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट तथा संबंद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर रणदीप राणा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। 
योगाचार्य डॉ बलबीर आचार्य, संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ सुनीता सैनी तथा विजुअल आर्ट्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ अंजलि दूहन ने योग दिवस, योग के महत्व तथा योग के विविध आयामों बारे व्याख्यान दिया। टैगोर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में योग शिविर के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।