स्नेह प्रभा शुक्ला स्मृति अवार्ड प्रदान किये गये
पंजाब साहित्य कला मंच द्वारा पंजाबी भवन लुधियाना में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्रीमती स्नेह प्रभा शुक्ला स्मृति अवार्ड प्रदान किये गये।
लुधियाना, 16 मई, 2022: पंजाब साहित्य कला मंच द्वारा पंजाबी भवन लुधियाना में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्रीमती स्नेह प्रभा शुक्ला स्मृति अवार्ड प्रदान किये गये।
मंच के प्रधान डॉ. फकीर चंद शुक्ला ने मंच के उद्देश्य के बारे में बताया कि युवाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना तथा मेधावी छात्रों की सहायता करना मंच के मुख्य उद्देश्य है ।
अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ए.एस .कालेज खन्ना के डॉ.पुनीत अनेजा, कपूरथला से प्रिंसिपल प्रोमिला अरोड़ा को स्नेह प्रभा शुक्ला स्मृति अवार्ड आफ आनर से सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त डॉ.बबीता जैन, पूनम बाला सपरा, सरबजीत विरदी तथा के.साधु सिंह को स्नेह प्रभा शुक्ला स्मृति गोल्ड मैडल प्रदान किये गये।
इस समारोह में शिरोमणि गायक पाली देतवालिया ने अपना मधुर आवाज़ में गीत सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर कवि दरबार भी करवाया गया जिसमें ज़िला भाषा अधिकारी डॉ.संदीप शर्मा, डॉ.गुलज़ार पंधेर, नीलू बग्गा, परमजीत महक, कुलविनदर किरण,अमरजीत शेरपुरी, डॉ.महिन्द्र कौर गरेवाल, दर्शन बोपाराये, बबीता जैन, पूनम सपरा, के.साधु सिंह,प्रोमिला अरोड़ा,सरबजीत विरदी,इत्यादि ने अपने उत्कृष्ट काव्य रचनाओं से चार चाँद लगा दिये।
इस अवसर पर पंजाबी साहित्य अकादमी के सचिव डॉ.गुरइकबाल सिंह, प्रो.सीमा नन्दा, जवाहर लाल सुधा तथा सतीश कुमार अनेजा भी उपस्थित रहे।
मंच संचालन के.साधु सिंह ने किया तथा मंच के प्रधान डॉ. फकीर चंद शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट किया।