मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अब तक 19747 किसानों ने करवाया 126702 एकड़ जमीन का पंजीकरणः डीसी नरेंद्र कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक जिला के 19747 किसानों ने 126702 एकड़ जमीन का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा दिया है। अभी तक पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान आगामी 20 जनवरी 2025 से पूर्व इस पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसान ही मंडी में एमएसपी पर अपनी फसल बेच सकेंगे तथा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी पंजीकरण करवाने वाले किसानों को ही मिलेगा।
उपायुक्त ने बताया कि मंडी में अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों को विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसल का पंजीकरण किया जा रहा है। पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
उपायुक्त ने बताया कि किसान स्वयं अपने मोबाइल से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा ऐप के माध्यम से अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑनलाईन fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर व नजदीकी अटल सेवा केन्द्र पर जाकर भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।