रोहतक जिले में अब तक 44353.6 मीट्रिक टन धान की खरीदः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला की मंडियों में अब तक 44353.6 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। रविवार को जिला में 2411.1 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
रोहतक मंडी में अब तक 33128.90 मीट्रिक टन, महम मंडी में 9383.7 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 1841 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। मंडियों से अब तक लगभग 97.60 प्रतिशत धान का उठान किया जा चुका है। जिला में अब तक 6902.85 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है। मंडियों से 91 प्रतिशत बाजरा का उठान किया जा चुका है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पराली जलाने वाले किसानों से वसूले जाने वाले जुर्माना राशि को बढ़ा दिया है। अब पराली जलाने के दोषी किसानों पर दो एकड़ से कम जमीन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना, दो से पांच एकड़ जमीन पर दस हजार रुपए जुर्माना और पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसानों पर 30 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा।
उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे धान की फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को आग न लगाएं। किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें।