रोहतक जिले में अब तक 503.50 मीट्रिक टन गेहूं व 13078.47 मीट्रिक टन सरसों की खरीदः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

किसानों से फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन की अपील।

रोहतक जिले में अब तक 503.50 मीट्रिक टन गेहूं व 13078.47 मीट्रिक टन सरसों की खरीदः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे गेहूं व सरसों की फसल को सुखाकर एवं साफ करके मंडियों में लाएं। किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें ताकि पर्यावरण संरक्षित रहे तथा भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ सके। सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल तथा गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि गत रविवार तक जिला की मंडियों में 503.50 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। रोहतक में 163.60 मीट्रिक टन व सांपला में 339.90 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। जिला की मंडियों में सरसों की खरीद भी जारी है। अब तक 13078.47 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है। कलानौर मंडी में हैफेड द्वारा 4703.62 मीट्रिक टन, महम मंडी में हरियाणा स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 4984.40 मीट्रिक टन, रोहतक मंडी में हैफेड द्वारा 917.05 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में हैफेड द्वारा 2473.40 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। जिला प्रशासन द्वारा मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई तथा खरीद सीजन को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है।