अब तक समाधान शिविरों में आई 754 शिकायतों में से 487 शिकायतों का निपटाराः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
शेष लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रदेश सरकार की नई पहल के तहत गत 11 नवंबर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में अभी तक 754 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 487 शिकायतों का निपटारा करवया जा चुका है। लंबित शिकायतों में विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित मांग भी है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नागरिकों की प्रत्येक समस्या के निदान के उद्देश्य से प्रति कार्य दिवस जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय एवं नगर निगम कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिसमें संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहकर शिकायतों का के निपटारे की मौके पर प्रक्रिया शुरू करते है।
मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों बारे दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी समस्या या शिकायत को साधारण कागज पर लिखकर ला सकते है। समाधान शिविर में कम्प्यूटर से टाइप शिकायत ही जरूरी नहीं है। यदि कोई नागरिक लिखने में असमर्थ है तो मौके पर उनकी शिकायत को लिखने में मदद की जाती है। इस दौरान विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।