समाजसेवी राजेश जैन तथा मेयर मनमोहन गोयल ने श्याम निशान यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना
रोहतक, गिरीश सैनी। नए साल के उपलक्ष्य में बाला जी मंदिर गोकर्ण धाम पर एलपीएस बोसार्ड व बाबरा श्याम दीवाना परिवार की ओर से श्याम निशान यात्रा के अवसर पर हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित किया गया।
महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन तथा मेयर मनमोहन गोयल ने हवन यज्ञ में आहुति के बाद श्याम निशान यात्रा को धर्म की झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। यह यात्रा कूड़ा मल मंदिर से शुरू होकर गोकर्ण धाम पर संपन्न हुई। इस मौके पर राजेश जैन ने विश्व शांति का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में आयोजित भव्य कार्यक्रम को लेकर देश भर के राम भक्त उत्साहित है। उन्होंने इस मौके पर लोगों से घर में दीप जलाने की अपील की।
मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या के साथ-साथ देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान राहुल जैन, विशाल गोयल, दीपक जिंदल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, आशा, मंजू गर्ग, सुनीता, किरण सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।