समाजसेवी राजेश जैन को "अटल समाजसेवी शिखर सम्मान" से नवाजा गया
रोहतक, गिरीश सैनी। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवी व एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन को "अटल समाजसेवी शिखर सम्मान" से नवाजा गया है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित 11वें अटल सम्मान समारोह में राजेश जैन को यह सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि, केंद्रीय कानून एवं न्याय और संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने राजेश जैन को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।
गौरतलब है कि राजेश जैन एक सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए विशेष रूप से पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अहम भागीदारी के अलावा मेगा वृक्षारोपण अभियान के तहत राजेश जैन अपनी टीम के साथ अब तक 1 लाख से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं।