सामाजिक रूप से जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार, विनम्रता एवं शालीनता पूर्ण आचरण ही शिष्टाचार हैः अनिल मलिक

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा किशोर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

सामाजिक रूप से जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार, विनम्रता एवं शालीनता पूर्ण आचरण ही शिष्टाचार हैः अनिल मलिक

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्र की स्थापना के अंतर्गत बुधवार को सिंहपुरा स्थित बाबा बंदा बहादुर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य वक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक ने विद्यार्थियों के लिए किशोरावस्था के दौरान ध्यान केंद्रित करें और सीखें : शिष्टाचार, सामाजिक व्यवहार और नैतिक मूल्य विषय पर अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया, फोन कॉल, व्यस्त वातावरण, हम- समूह का दबाव, असहज वातावरण जैसे विकर्षण ध्यान को भटकाते हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को स्वीकार करते व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूरी बनाते हुए भविष्य जीवन के नए नियम तय करने और सीखते रहना है। उन्होंने सामाजिक रूप से जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार, विनम्रता एवं शालीनता पूर्ण आचरण को ही शिष्टाचार बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य नीतू जुनेजा ने कहा कि मनोवैज्ञानिक समस्याओं का निदान और प्रेरणादायी वातावरण महत्वपूर्ण है। किशोर बच्चों को उम्र विशेष की जानकारी समय रहते देने की आवश्यकता है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी नीलम दलाल व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।