दोआबा कॉलेज में सॉफ्ट एवं कम्युनिकेशन स्किल्स पर एड-ऑन-कोर्स लगा
जालन्धर, 20 सितंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के डीसीजे पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट- सॉ ट एवं कम्युनिकेशन स्किलस का 30 घंटो का वैल्यू एैडिड एैड-ऑन-कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मु य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. संदीप चाहल-संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि उपरोक्त सैंटर द्वारा विद्यार्थियों की शखसियत को निखारने के उद्देश्य से ऐसी सकारात्मक प्रोफैशनल वैल्यू एैडिड- एैड-ऑन-कोर्स करवाएं जा रहें हैं जिसमें विद्यार्थियों को सॉफ्ट सिक्लस, क यूनिकेशन स्किलस, स्पोकन इंगलिश, फोनेटिक्स, टेबल मैनरस, एटीकेट्स, ड्रेसिंग सैंस एवं इंटरव्यूज़ के बारे में डीसीजे पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा विस्तारपूर्वक सिखलाई दी जा रही है।
डा. भंडारी ने कहा कि इससे विद्यार्थियों रोजगार पाने और पर्सनेलिटी निखारने में मदद मिलेगी।
प्रो. संदीप चाहल ने विद्यार्थियों को इंटरवियू स्किलस, ग्रुप डिस्कशन, सिचुएशनल डॉयलागस, बेसिक गरामर, सेल्फ इंटरोडक्शन और प्रसनल इंटरवियू के गुर सिखाए।
डा.अंबिका भला ने विद्यार्थियों को पेयर ऑफ वर्डस तथा कन्फयूजिबल वर्डस, फोनेटिक्स के अंतर्गत अंग्रेजी के साऊंड सिस्टमस, शब्दों के सही उच्चारण तथा क्षेत्रिये भाषाओं का अंग्रेजी बोलते समय उसके प्रभाव से बचने के तौर तरीके बताए।
प्रो. राहुल भाद्ववाज ने ड्रैस कोड व डै्रसिंग सैन्स के बारे में डिंमाडस्टै्रशन दी।
प्रो. प्रदीप कुमार ने टेबल मैनरस, उठने बैठने के तौर तरीके व रैस्टोरेंट में कटलरी एवं करोकरी के सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी।
प्रो. नेहा गुप्ता ने विद्यार्थियों को ह्यूमन प्रसेनलटी के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी प्रदान की तथा तनाव दूर करने के तौर तरीके सिखाए।
दोआबा कॉलेज में कार्यशाला में प्रिं.डा. प्रदीप भंडारी प्रो. संदीप चाहल, प्रो. राहुल भारद्वाज, डा. अंबिका भला, प्रो. प्रदीप कुमार व प्रो. नेहा गुप्ता विद्यार्थियों को कार्य करवाते हुए।