सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम 2 से 22 सितंबर तक
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वाधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज 2 से 22 सितंबर तक सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
परियोजना निदेशिका प्रो. शालिनी सिंह ने बताया कि इस एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम में विद्यार्थियों के संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, समूह चर्चा, साक्षात्कार कौशल, सामान्य ज्ञान पर विषय विशेषज्ञ विशेष फोकस करेंगे। उन्होंने बताया कि दाखिले के इच्छुक एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा संबद्ध महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी 2 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक्टिविटी सेंटर स्थित यूथ सेंटर कार्यालय में विजिट कर सकते हैं।