चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान निष्पक्ष व तटस्थ रहकर ईमानदारी से करें अपनी ड्यूटीः एसपी हिमांशु गर्ग
कहा, ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने चुनाव ड्यूटी पर रवाना करने से पहले छोटूराम पॉलिटेक्निक के मैदान में सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए चुनाव ड्यूटी, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश तथा आदर्श आचार संहिता बारे विस्तार से बताया। इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी, जिला पुलिस व सशस्त्र पुलिस बल के सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि चुनाव ड्यूटी सबसे अहम ड्यूटी होती है। संयम व जोश के साथ अपनी ड्यूटी करते हुए निष्पक्ष व तटस्थ रहकर अपना कार्य करें। चुनाव ड्यूटी के दौरान आम जनता के साथ सभ्य व्यवहार करे। मतदान केंद्र के निश्चित दायरे के अंदर कोई भी प्रचार सामग्री, वाहन या व्यक्ति खड़ा नहीं होना चाहिए। मतदान केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर लेकर नहीं जाने दिया जाएगा, न ही कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश करने पाए। बूथ ड्यूटी पर तैनात जवान बूथ पर ज्यादा भीड़ न होने दे और बिना किसी बाधा के मतदान करवाये। पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन बनवाए। पोलिंग बूथ पर किसी भी व्यक्ति को हथियार, असलहा आदि न लेकर जाने दिया जाये। ड्यूटी पर गैरहाजिर मिलने वाले कर्मचारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 आरपी एक्ट की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
एसपी ने कहा कि बूथ पर अगर कोई भी घटना होती है तो सबसे पहले उस क्षेत्र की पेट्रोलिंग पार्टी को सूचित करें। पेट्रोलिंग पार्टियों अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग ड्यूटी करें। मतदान केंद्र के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखे। पेट्रोलिंग पार्टी गश्त के दौरान व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग करें तथा चेकिंग के दौरान अगर किसी व्यक्ति या वाहन में कोई हथियार वैध/अवैध पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्यवाही करें। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पेट्रोलिंग पार्टी 5 से 10 मिनट के अंदर-अंदर संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थिति को संभालेगी। सभी प्रबंधक अफसर व राजपत्रित अधिकारी गश्त में रहेंगे तथा मतदान केन्द्रों को जांचेंगे।